देसी घरेलु नुस्खे-तनाव कम करना है तो छोड़ दें ये 5 बुरी आदतें
आपको सबसे ज्यादा तनाव किस बात से होता है - बॉस की डांट से या बीवी की फटकार से। आप भले ही अपनी तनाव भरी जिंदगी की वजह कुछ भी मानें लेकिन आपकी कुछ गलत आदतें भी आपका तनाव बढ़ा सकती हैं और आपको अवसाद की स्थिति तक पहुंचा सकती हैं। जानिए ऐसी ही पांच गलत आदतों के बारे में।
1. देर तक सोना
तनाव की शुरुआत आपकी सुबह से ही हो सकती है अगर आप रोज देर से सोकर उठते हैं। डॉक्टर भी मानते हैं कि देर से उठने वाले लोगों का मेटाबॉलिज्म ठीक नहीं रहता है जिससे उन्हें थकान, तनाव और उदासीनता अधिक सताती है।
शोधों में भी यह माना गया है कि देर से उठने वाले लोग अक्सर सुबह का नाश्ता छोड़ते हैं जिससे उनका बॉडी साइकिल गड़बड़ होता है और वे जल्द तनावग्रस्त होते हैं।
2. घंटों टीवी देखना
ऑफिस से घर आने पर आप अगर मनोरंजन के लिए घंटों टीवी देखते हैं तो आपकी यह आदत आपको तनाव और अवसाद की स्थिति तक पहुंचाने के लिए काफी है। बजाय घंटों तक टीवी देखने के आप अपना समय परिवार के साथ बिताएंगे या सैर करेंगे तो तनाव से कोसों दूर रहेंगे।
3. धूम्रपान
आप सोचते होंगे कि तनाव से राहत पाने के लिए आप सिगरेट पीते हैं लेकिन असलियत तो यह है कि सिगरेट ही आपका तनाव बढ़ाती है। धूम्रपान से धड़कन तेज हो जाती है जिससे तनाव बढ़ता है।
4. जरूरत से ज्यादा काम
ऑफिस में काम का दबाव तो हर किसी की जिंदगी में होता है लेकिन जो लोग काम और परिवार में काम का संतुलन नहीं बैठा पाते और रुटीन में काम के अलावा कुछ नया नहीं कर पाते हैं, उन्हें तनाव और अवसाद होना तो वाजिब ही है। ऑफिस के काम के अलावा भी बहुत कुछ है, अपने शगल को मरने न दें।
5. गलत खानपान
आप नाश्ता नहीं करते हैं? बहुत अधिक फास्ट फूड, हेवी डाइट लेते हैं? या फिर खाने का कोई टाइम ही नहीं? आपके खानपान से जुड़ी ये आदतें तनाव बढ़ाने और आपको कई रोगों का शिकार बनाने के लिए काफी हैं।
दोस्तों अगर आप को हमारा ये पोस्ट पसंद आये तो इसे लाइक शेयर जरुर करें और अपने सुझाव कमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचायें