शीघ्रपतन रोकने का अचुक घरेलु उपाय

देसी  घरेलु नुस्खे-वीर्य का पतलापन दूर करने के लिए ढाक के 100 ग्राम गोंद को तवे पर भून लें। फिर100 ग्राम तालमखाना को घी में भूनें। अब दोनों को बारीक काटकर मिला लें और सुरक्षित रख लें। सुबह-शाम भोजन करने से दो-तीन घंटे पूर्व इसमें से आधा चम्मच दूध के साथ सेवन करें। वीर्य गाढ़ा होने के साथ ही सेक्स क्षमता में भी बहुत ज़्यादा वृद्धि होती है।
– रात को सोते समय पांच मुनक्‍कों के साथ एक चम्‍मच त्रिफला चूर्ण ठंडे पानी के साथ लेने से पेट के सभी प्रकार के रोग, स्‍वप्‍न दोष व शीघ्र पतन में लाभ होता है।
– शीघ्र पतन के लिए आधा चम्मच सफेद प्याज का रस, आधा चम्मच मधु व आधा चम्‍मच मिसरी का चूर्ण मिलाकर खाना चाहिए।
– बिदारीकंद, अश्वगंधा व असगंध का चूर्ण 100-100 ग्राम लेकर मिला लें। इसमें से आधा चम्‍मच चूर्ण दूध के साथ सुबह-शाम लेने से वीर्य ताकतवर होता है और शीघ्र पतन से निजात मिलती है।
– आंवले के चूर्ण में मिसरी मिलाकर रात को पानी के साथ लेने से स्‍वप्‍नदोष की समस्‍या से छुटकारा मिलता है। स्‍वप्‍नदोष ज़्यादा हो रहा हो तो आंवले का मुरब्‍बा खाना चाहिए।