मधुमेह नियंत्रित करने का पारंम्परिक नुस्खा

देसी घरेलू नुस्खे -मधुमेह नियंत्रित का पारंपरिक नुस्खा

यह सन्देश चंद्रकांत शर्मा का मुंगेली, छत्तीसगढ़ से है. अपने इस सन्देश में चंद्रकांतजी हमें मधुमेह को नियंत्रित करने की पारंपरिक औषधि के बारे में बता रहे है. इनका कहना है की गुडमार की पत्तियाँ 30 ग्राम, नीम की पत्तियाँ 30 ग्राम, तुलसी की पत्तियाँ 30 ग्राम, सदाबहार की पत्तियाँ 30 ग्राम, बेल की पत्तियाँ 30 ग्राम, जामुन गिरी 50 ग्राम, वंशलोचन 20 ग्राम, जायफल 10 ग्राम, जावित्री 10 ग्राम, छोटी इलायची 10 ग्राम, कालीमिर्च 30 ग्राम, तेजपत्र 20 ग्राम, करेला बीज 20 ग्राम इन सभी को सुखाकर चूर्ण बना लें.

इस चूर्ण को 3 ग्राम की मात्रा में प्रातः और शाम पानी के साथ लें. अगर इस मिश्रण की गोलियाँ बनानी हो तो बबूल की गोंद का पानी मिलाकर इसकी 3-3 ग्राम की गोलियाँ बनाकर सुबह-शाम 1-1 गोली ले सकते है.