दाद का जबरदस्त घरेलू नुस्खा

देसी घरेलू नुस्खे -दाद का जबरदस्त घरेलू नुस्खा

दाद को खुजलाकर दिन में 4 बार नींबू का रस लगाने से दाद ठीक होता है। नींबू के रस में इमली का बीज पीसकर लगाने से दाद मिट जाता है। दाद को साफ करके उस पर नींबू को रगड़ दें फिर तुलसी की पत्तियों को पीसकर 15 दिनों तक रोजाना 2 बार दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है। नींबू के टुकड़े को काटकर दाद पर मलने से दाद की खुजली कम हो जाती है और थोड़े ही दिनों में दाद बिल्कुल ही मिट जाता है। शुरुआत में लगाने से कुछ जलन सी महसूस होती है।