नीम्बू के द्वारा बवासीर का घरेलू उपचार

देसी घरेलू नुस्खे -नीम्बू के द्वारा बवासीर (अर्श) का घरेलू उपचार

नींबू का रस 1 चम्मच और जैतून का तेल 4 चम्मच लेकर इसे 4 ग्राम ग्लिसरीन के साथ मिलाकर शीशी में भर लें। इसे दिन में 4-5 बार गुदा के मस्सों पर रूई से लगायें। नींबू को काटकर उसके दोनों फांकों में कत्था पीसकर भरें और उसे रातभर ओस में रखें। सुबह दोनों टुकड़ों को चूस लें। इससे बवासीर में खून का गिरना बन्द हो जायेगा। 4 कप अलग-अलग गाय के दूध से भर लें, इनमें क्रमश: आधा-आधा नींबू को निचोड़कर पीते जाएं। इसे एक सप्ताह तक करने से प्रत्येक प्रकार की खूनी या वादी बवासीर नष्ट हो जाती है। गर्म दूध में आधे-नींबू का रस डालकर हर 3 घंटे के बाद पिलाने से लाभ होगा।