सेक्स पावर बढ़ाने के लिए अचुक घरेलू नुस्खे

देसी घरेलू नुस्खे - सेक्स पावर बढ़ाने के लिए अचूक घरेलू नुस्खे

तो अब ऐसे में क्या करें?
हर व्यक्ति चाहता है कि उसको सेक्स के
पूरे आनंद आने चाहिए तो अब ऐसे में आपको
प्रकृति यानी की नेचर की शरण में आना चाहिए.
आज कल की दिनचर्या का असर हमारी
सेक्स लाइफ पर काफी हद तक पड़ा है.

तो अब ऐसे में क्या करें?
हर व्यक्ति चाहता है कि उसको सेक्स
के पूरे आनंद आने चाहिए तो अब ऐसे में
आपको प्रकृति यानी की नेचर की शरण
में आना चाहिए.

सेक्स के लिए अचूक दवा: –
आपने कई बार अश्वगंधा का नाम तो
सुना ही होगा. अश्वगंधा, कहने को तो
एक जंगली पौधा है किंतु औषधीय गुणों
से भरपूर है. इसे आयुर्वेद में विशेष महत्वपूर्ण
स्थान प्राप्त है. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है
अश्व अर्थात् घोड़ा, गंध अर्थात् बू अर्थात्
घोड़े जैसी गंध.

क्या और कैसे करें प्रयोग
अश्वगंधा के चूर्ण की एक−एक ग्राम मात्रा
दिन में तीन बार लेने पर शरीर में हीमोग्लोबिन
लाल रक्त कणों की संख्या तथा बालों का
काला पन बढ़ता है. रक्त में घुलनशील
वसा का स्तर कम होता है तथा रक्त कणों
के बैठने की गति भी कम होती है. अश्वगंधा
के प्रत्येक 100 ग्राम में 789.4 मिलीग्राम लोहा
पाया जाता है. लोहे के साथ ही इसमें पाए जाने
वाले मुक्त अमीनो अम्ल इसे एक अच्छा
हिमोटिनिक (रक्त में लोहा बढ़ाने वाला)
टॉनिक बनाते हैं.
शतावर, असगंधा, कूठ, जटामांसी और
कटेहली के फल को 4 गुने दूध में मिलाकर
या तेल में पकाकर लेप करने से लिंग मोटा
होता है और लिंग की लम्बाई भी बढ़ जाती है.
कूटकटेरी, असगंध, वच और शतावरी को
तिल के तेल में जला कर लिंग पर लेप करने
से लिंग में वृद्धि होती है. असगंध चूर्ण को
चमेली के तेल के साथ खूब मिलाकर लिंग
पर लगाने से लिंग मज़बूत हो जाता है.
असगंध मर्दाना शक्ति उत्पन्न करती है.
नपुंसकता को दूर करती है. वीर्य उत्पन्न
करती है, शुक्रकीटों को बढ़ाती है. सामान्य
रूप से पानी या दूध के साथ इस्तेमाल करें.
स्त्रियों को यह दवा खिलाते रहने से गर्भाशय
के रोग दूर हो जाते हैं. बच्चा होने के पश्चात
प्रसूता को असगंध का प्रयोग निरंतर कराते
रहने से उसकी कमजोरी व दूसरे रोग दूर हो जाते हैं.
बाजार में अश्वगंधा बहुत ही आराम से मिलता है.
आप सुबह शाम दूध के साथ अगर नियमित रूप से
इसका प्रयोग करते रहते हैं तो यह मात्र 1 माह में ही
आपकी सेक्स पॉवर को बिना शारीरिक नुकसान के
ही बहुत लाभ पहुंचा देता है.
किसी भी प्रकार की दुर्बलता को यह खत्म करने
के लिए एक रामबाण ईलाज बताया जाता है.
किसी भी तरह की सेक्स समस्या का यह ईलाज
करने में सक्षम बताया जाता है. होता क्या है कि
यह बीमारी पर ऊपरी स्तर पर नहीं बल्कि
सीधे जड़ में जाता है और शरीर की रोग
प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है.
किन्तु आज हम इन नेचुरल दवाओं को खराब
मानकर पश्चिम की ऐसी दवाओं को खा रहे हैं
जिनका सेवन उन देशों में बंद हो चुका है.