तुलसी के बीजों से करें सेक्स समस्याओं का इलाज

Log in - mydesigharelunuskhe.blogspot.com
Like us on facebook- देसी घरेलू नुस्खे

देसी घरेलू नुस्खे -तुलसी के बीजों से करें सेक्‍स समस्‍याओं का इलाज

"जब भी तुलसी के पौधों में लगी मंजिरियों को उनके पकने पर ही तोड़ लेना चाहिए वरना कीड़ों की वजह से ये खराब हो जाते हैं। अब इनमें से काले काले बीजों को अलग करके रख लें। इसे सब्जा कहते हैं। अगर आपके घर के लगे पौधे में ये नहीं लग पाते हैं तो बाजार में पंसारी या आयुर्वैदिक दवाईयो की दुकानों से खरीद लें। अब इन सब्जा का इस्तेमाल निम्न समस्याओं के लिए नीचे दिए गए तरीकों के द्वारा करें। शीघ्र पतन व वीर्य की कमी शीघ्र पतन व वीर्य की कमी की समस्या का अचूक इलाज है सब्जा। इन समस्याओं के निदान के लिए रोज रात को 5 ग्राम तुलसी के बीज गर्म दूध के साथ लें। दस दिन में असर दिखने लगेगा। अनियमित मासिक धर्म अगर मासिक धर्म की अनियमितता की समस्या है तो इन बीजों का इस्तेमाल करें। इसी के साथ इस दौरान होने वाले पेट दर्द का इलाज भी इन बीजों के सेवन से ठीक हो जाता है। इसके लिए केवल पीरियड होने के दिन से पीरियड रहने तक तुलसी के बीज सुबह-शाम 5-5 ग्राम पानी या दूध के साथ लें। अनियमित मासिक की समस्या और पेट दर्द की समस्या ठीक हो जाएगी। नपुंसकता इन बीजों में नपुंसकता जैसी लाइलाज बीमारी का भी इलाज छुपा है। इससे यौन शक्ति में भी बढ़ोतरी होती है और सभी तरह की यौन दुर्बलता की भी समस्या खत्म हो जाती है। इसके लिए 15 ग्राम तुलसी के बीज और 30 ग्राम सफेद मुसली लेकर चूर्ण बनाएं, फिर उसमें 60 ग्राम मिश्री पीसकर मिला दें। और शीशी में भरकर रख दें। 5 ग्राम की मात्रा में यह चूर्ण सुबह-शाम गाय के दूध के साथ सेवन करें इससे यौन दुर्बलता दूर होती है।"