देसी घरेलु नुस्खे - निम्बु के द्वारा मुंह में छाले का घरेलु रामबाड़ इलाज
नींबू के छिलकों को रगड़ने व नींबू के 20-30 मिलीलीटर रस को नियमित रूप से पीने से तुरन्त आराम मिलता है।
• नींबू के रस में रसौत पीसकर छाले पड़ पर मलने से आराम मिलेगा।
• नींबू को गर्म पानी में निचोड़कर कुल्ली करें तथा नींबू अधिक मात्रा में खायें।