निम्बु के द्वारा कब्ज के अचुक घरेलु नुस्खे

देसी घरेलु नुस्खे- निम्बु के द्वारा कब्ज के अचुक घरेलु उपाय

1 नींबू का रस 1 गिलास गर्म पानी के साथ रात में सोते समय लेने से पेट साफ हो जाता है। नींबू का रस 15 मिलीलीटर और शक्कर (चीनी) 15 ग्राम लेकर 1 गिलास पानी में मिलाकर रात को पीने से पुरानी कब्ज दूर हो जाती है।

नींबू के रस में सेंधानमक मिलाकर सेवन करने से पेट की बीमारी और गैस बाहर निकल जाती है।

1 गिलास गुनगुने पानी में एक नींबू का रस व एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से कब्ज दूर होती है और शरीर का वजन घटने लगता है।
नींबू का रस, 200 मिलीलीटर हल्का गर्म पानी, 5 मिलीलीटर अदरक का रस और 10 ग्राम शहद मिलाकर सेवन करने से कब्ज दूर होती है।
• 5 मिलीलीटर नींबू के रस को 200 मिलीलीटर पानी के मिलाकर उसमें 10 ग्राम मिश्री घोलकर पीने से कब्ज (कोष्ठबद्धता) में लाभ मिलता है।
• गन्ने का रस गर्म करके नींबू के रस के साथ सुबह के समय लेने से लाभ होता है।
• नींबू का रस 2 चम्मच, चीनी 5 ग्राम को मिलाकर शर्बत बना लें। 4-5 दिन तक लगातार पीने से लाभ होता है।
नींबू के रस में थोड़ी-सी पिसी हुई कालीमिर्च को डालकर सेवन करना चाहिए।