देसी घरेलु नुस्खे-डार्क सर्किल (काले दाग ,धब्बे ) का अचुक घरेलु नुस्खा
अगर आपके आखों के निचे काले दाग या धब्बे हो गये हो तो इसका इलाज संभव है | इसके लिए एक रुई के फोहे को गुलाब जल में डुबो कर आपने आंखे पर रख कर 10 मिनट कर छोड़ दे, ऐसा करने से से आँखों पर पड़े डार्क सर्किल कम हो जायेंगे